तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मैथिली विभाग ने किया एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन।

सेमिनार में मैथिली से जुड़े कई हिस्सों से आए लोगों ने किया शिरकत।

रिपोर्ट – श्यामानंद सिंह भागलपुर

भागलपुर :तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मैथिली विभाग के द्वारा बहुउद्देशीय प्रशाल् में मैथिली विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में मैथिली महाकाव्य परंपरा और विकास, मैथिली शोध साहित्य परिषद विषय पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जवाहरलाल सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों और मैथिली विभाग के विभागाध्यक्ष के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सेमिनार में प्रदेश के अन्य जगहों से भी मैथिली से जुड़े लोगों ने सेमिनार में हिस्सा लिया । मैथिली विषय पर एक दिवसीय सेमिनार में सभी वक्ताओं ने कई विषयों को लेकर अपनी वार्ता रखते हुए मिथिलांचल और मिथिला की भाषा परंपरा को लोगों के पीछे साझा किया गया।

Spread the love