नगर पंचायत का पहला पूर्णतः कंप्यूटराइज्ड पैथोलॉजी केन्द्र का उदघाट्न।

ब्यूरो चीफ विकास आनन्द की रिपोर्ट


चिकित्सीय लाभ के लिए सुपौल जिले का हृदयस्थली सिमराही नगर पंचायत में जिले सहित पड़ोसी नेपाल क्षेत्र के मरीजों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन आज भी सिमराही बाजार में अत्यधुनिक चिकित्सीय उपकरणों की कमी है। क्षेत्र में अत्यधुनिक चिकित्सीय उपकरणों की मांग को देखते हुए सिमराही बाजार के हॉस्पिटल रोड में रविवार को जायसवाल पैथोलॉजी का उद्घाटन किया गया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम ने फीता काटकर पैथोलॉजी का विधिवत उदघाटन किया। इस दौरान, चिकित्सक डॉ शिव मंगल सिंह,डॉ अजय कुमार झा, दंत चिकित्सक डॉ रमेश मेहता व डॉ टीएन चौधरी भी मौजूद रहे।

जानकारी देते जायसवाल पैथोलॉजी के संचालक सुशांत शेखर ने बताया कि यह पैथोलॉजी पूर्णतः वातानुकूलित और पूर्णतः कंप्यूटराइज्ड है। बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह पैथोलॉजी एक्यूरेसी और इंस्टेंट रिजल्ट के मामले में सबसे अव्वल रहेगा। बताया कि बहुतों ऐसा जांच है, जिसमें अत्यधिक समय लगता है, लेकिन ऐसे जांच के लिए इस पैथोलॉजी में बहुत ही कम समय लिया जाएगा, साथ ही जांच की एक्यूरेशी भी शत प्रतिशत रहेगी। बताया कि इस बाजार क्षेत्र में पहले एक भी पूर्णतः वातानुकूलित लैब नहीं था, लेकिन इस लैब को पूर्णतः वातानुकूलित किया गया है, ताकि यहां आने वाले मरीज आराम व सहज महसूस कर सके।
मौके पर व्यापार मंडल राघोपुर के अध्यक्ष अर्जुन जायसवाल, वार्ड पार्षद गणेश प्रसाद दास, सचीन माधोगाडिया, दिनेश यादव, राजीव गुप्ता, अनमोल पांडेय, प्रो हरिशंकर यादव, प्रदीप कुमार, नीरज यादव, बुच्ची यादव, राम नारायण यादव, मनीष, सुमित, सुभाष कुमार वर्मा,अजय सहित अन्य मौजूद थे।

Spread the love