आईपीएल कम्पनी द्वारा पीएम प्रणाम संगोष्ठी का आयोजन।
विकास आनन्द, कोसी ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
भारत देश की अग्रणी उर्वरक प्रदाता कम्पनी इंडियन पोटाश लिमिटेड के तत्वाधान में महिषी प्रखण्ड के प्रानपुर गांव में पीएम प्रणाम किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन गोष्टी में उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र, सहरसा के वरीय वैज्ञानिक डॉo अरविंद कुमार सिंह ने किसानों को संतुलित उर्वरक प्रयोग की जानकारी देते हुए बताया कि उचित उर्वरक प्रबंधन से हम कम लागत में ज्यादा मुनाफा ले सकते हैं। कृषि वैज्ञानिक डॉ 0 नदीम अख्तर ने फसलों में जैविक खाद के उपयोग एवं मृदा स्वास्थ के बारे में बताया। आईपीएल कंपनी के सहायक प्रबंधक आशीष शर्मा ने उपस्थित किसानो को आईपीएल कंपनी के विभिन्न उत्पादों के बारे में बताया और अच्छी गुणवत्ता वाली फसल लेने के लिए बहुपोषक आईपीएल की पॉलीहैलाइट खाद का उपयोग करने की सलाह दिया। इस अवसर पर उपस्थित किसानों ने इंडियन पोटाश लिमिटेड द्वारा दी गई उपयोगी जानकारी की सराहना की और जैविक एवं रासायनिक खाद के संतुलित प्रयोग से टिकाऊ और लाभकारी कृषि अपनाने का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम का संचालन आईपीएल सहरसा के विपणन पदाधिकारी विष्णु यादव ने किया। मौके पर सीताराम साह, वकील साह, उपेंद्र राय, पन्ना लाल राम सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

