बलुआ बाजार : मवेशी चोर से ग्रामीण परेशान ।

अमृत सागर झा, बलुआ बाजार

बसंतपुर प्रखंड स्थित संस्कृत निर्मली पंचायत के लोग इन दिनों मवेशी चोर के आतंक से परेशान है। जहां चोरों ने लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर ग्रामीणों को नींद उड़ा दी है। हालांकि लगातार चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों के द्वारा संबंधित थाना को सूचित कर इसपर नियंत्रण करने का गुहार लगा चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद चोरी की घटना में कमी नहीं आ रही है। जिस कारण संस्कृत निर्मली के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। इधर, मंगलवार की बीती रात एक बार फिर चोरों ने वार्ड 12 निवासी शांति देवी के दरवाजे से दो मवेशी की चोरी कर लिया। जिससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। इधर, ग्रामीणों के द्वारा सूचना पाकर बलुआ पुलिस उक्त स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। मामले को लेकर पीड़िता शांति देवी ने आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि बीती रात अन्य दिनों की भांति घर के सभी सदस्य सो रहे थे। उसी क्रम में मौका पाकर चोरों ने उसके दरवाजे से दो मवेशी की चोरी कर ली। वहीं, संस्कृत निर्मली के समाजसेवी प्रदीप मेहता का कहना है कि इससे पूर्व भी कई बार चोरी हो चुकी है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया था। लेकिन इस पर किसी प्रकार की पहल नहीं हो पाई। बलुआ थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। पुलिस छानबीन कर रही है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love