
बसन्तपुर प्रखंड के 435 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में हुआ बंद,
सोनू आलम , भीमपुर, छातापुर, सुपौल
बिहार पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में बसन्तपुर प्रखंड के सभी 14 पंचायतो में विभिन्न छह पदों के लिए रविवार को मतदान का काम सम्पन्न कर लिया गया। जहां कही ईवीएम में आई तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत के बाद ईवीएम को बदला गया वही इसके अलावे कुसहर पंचायत के वार्ड 08 स्थित मतदान केंद्र संख्या 183 और दिनबंधी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 79 पर छोटी मोटी झड़प के अलावे शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कर लिया गया। इस दौरान भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर स्वयं डीएम महेंद्र कुमार व एसपी मनोज कुमार ने भी प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया और ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगो को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने की अपील की।
सुबह के समय लगभग सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में भीड़ लगी रही जिसमे महिला मतदाता में गजब का उत्साह देखा गया। पुरुष की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने पंचायत चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे चुनावी मैदान के दौरान महिलाओ की हर केंद्र पर भागीदारी ज्यादा दिखी और मतदान के अंतिम समय समय तक महिला कतारबद्ध रही।
मतदान केंद्र पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था व्यापक रही। पुलिस कर्मी मतदाताओं को लेकर काफी चौकस दिखे और बगैर पहचान पत्र वाले वैसे लोगो को जो अन्यत्र घूम रहे थे उन्हें मतदान परिसर से बाहर निकाला जा रहा था। इसके अलावे समय समय पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग पार्टी भी भारी संख्या में घूमते नजर आए।
भीमनगर सहित आसपास के क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर देर से मतदान शुरू होने की शिकायत पर वीरपुर एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव, डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा, एडीएम विदुभूषण चौधरी, नोडल मास्टर ट्रेनर अंजनी कुमार भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान पदाधिकारियों का जत्था भीमनगर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 03, 06, 08, 04, 04 क, 13, 17 व 19 के अलावे विभिन्न मतदान केंद्रों पर घूम घूमकर मतदान की गति को तेजी लाने और चार ईवीएम के साथ साथ दो मतपत्र पर अपनी स्वेच्छा से मतदान करने की अपील की।
जानकारी देते हुए श्री कुमार ने बताया कि सुबह नौ बजे 12%, 11 बजे 19%, दिन के एक बजे 38 %, तीन बजे 56 प्रतिशत और शाम पांच बजे 66.78 % मतदान किया गया जिसमें पुरुष मतदाता का प्रतिशत 59.83 और महिलाओ का प्रतिशत 74.43 रहा।
समाचार के सम्प्रेषण किये जाने तक प्रखंड के लगभग डेढ़ दर्जन मतदान केंद्रों पर मतदान जारी था।