
सैफगंज के युवक की दिल्ली में मौत, मां-बाप का इकलौता था मृतक।
दिवाकर कुमार , अररिया
फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के सैफगंज गांव के लिए मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसे की खबर लेकर आयी, जब गांव के सच्चिदानंद भगत 38 वर्ष की दिल्ली में मौत हो गयी। सच्चिदानंद जो सैफगंज वार्ड संख्या 6 निवासी गुलाबचन्द भगत का इकलौता पुत्र था, जिसकी असामयिक मौत ने पूरे परिवार और गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। जैसे ही यह दुखद समाचार गांव पहुंचा, परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और गांव में मातम छा गया।
मृतक का फाइल फोटो
जानकारी के अनुसार दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता था कुछ माह पूर्व अचानक बीमार पड़ने पर वह वही उपचार करवा रहा था इसी बीच मंगलवार को अचानक उनका निधन हो गया । जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची परिवार के लोग शोक में बेसुध हो गए और गांव का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। वहीं बुधवार की सुबह जब शव गांव पहुँचा तो पूरा माहौल गमगीन हो गया जिसके बाद स्थानीय नदी तट पर शव का दाह संस्कार किया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी, तीन बेटी और बुजुर्ग मां ,पिता को छोड़ गया।