
बलुआ बाजार : थम गया तीसरे चरण का चुनाव प्रचार ।
अमृत सागर झा,बलुआ बाजार
पंचायत चुनाव का एक पखवाड़े से चल रहे प्रचार का शोर बुधवार की शाम थम गया । जिला में तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव का मतदान 8 अक्टूबर को छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत के 23 पंचायत में होना है।। नाम वापसी के बाद से ही प्रत्याशी चुनाव चिन्ह् के साथ प्रचार में जुट गए थे । हर पद के प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं से दिन के अलावा रात में भी अपनी हाजिरी लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे थे । इस बार विभिन्न पदों पर युवाओं की संख्या सबसे अधिक देखी जा रही है जो ना सिर्फ अपनी कर्मठता और विश्वसनीयता को मतदाताओं के समक्ष रख रहे हैं बल्कि पुराने पंचायत प्रतिनिधियों के विकास के दावे की भी पोल खोल रहे हैं। पुराने प्रत्याशी अपने द्वारा किये गये विकास कार्यों से जीत की नैया पार लगाने का विश्वास रख रहे हैं।
अब जनता किस पर भरोसा करती है ये तो चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चल पाएगा ।