प्रतापगंज/सुपौल: प्रखंडक्षेत्र के स्कूलों में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना से शिक्षक परेशान।

आशीष वर्मा , सुपौल

प्रखंड क्षेत्र में स्कूलों में लगातार हो रही चोरी से स्कूल प्रशासन परेशान हो रहा है। 9 सितम्बर की रात प्रखंड के चिलौनीउतर पंचायत के भेजा टोला स्थित प्राथमिक स्कूल का ताला तोड़ साऊंड सिस्टम सहित अन्य सामान चुराने का मामला थाना में दर्ज करवाया गया था। अभी इसका उदभेदन पुलिस कर भी नहीं सकी थी कि 10 सितम्बर की रात तेकुना पंचायत के इमामपट्टी वार्ड 9 स्थित प्राथमिक स्कूल के कीचन सहित चार रूम का ताला तोड़ 5 पंखा, 3 बिजली बोर्ड, 2 मोटर, 8 ट्युब लाईट, डेक, माईक, चार्जर सहित रिंच वगैरह चुरा कर ले जाने का मामला थाना पहूंच गया है। स्कूल के एच एम सदानन्द ने चोरी घटना की लिखित जानकारी थाना को देते हुए चोरी का मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है। जानकारी अनुसार ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र कहीं भी स्कूलों की सुरक्षाव्यवस्था के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कोई ठोस सुरक्षा नहीं की गई है। पढ़ाई का समय समाप्त होने के बाद परिसर में ताला लगाकर स्कूल राम भरोसे छोड़ दिया जा रहा है। स्कूलों में गार्ड आदि की व्यवस्था न होने से परिसर में रखे विभिन्न आयामों की सामग्री को चोर वेफिक्र हो चुरा कर ले जा रहे हैं। सरकारी संस्थान होने के कारण एच एम को थाना में मामला दर्ज कराना लाचारी हो जाता है। पुलिस भी आवेदन के आधार पर स्थल निरीक्षण कर मामला तो दर्ज करती है लेकिन चोरों के गेंग का उदभेदन करने में उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही है। पुलिस पकड से बाहर चोर भी अपने मिशन में आये दिन सफल हो रहे हैं।

Spread the love