छातापुर/सुपौल:  लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत, स्वक्षता समिति की हुई बैठक, आपको बता दे कि छातापुर प्रखंड जल एवं स्वक्षता समिति छातापुर के बैनर तले बुधवार को छातापुर प्रखंड मुख्यालय पंचायत भवन में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अपशिष्ट प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।

वहीं डीआरडीए निदेशक वृजबिहारी भगत ने घरों में आने वाले समान में प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं कचड़े को घरों से निकालकर कई अनुभागों में सुखा एवं गिला कचरा को अलग अलग डस्टबिन में डाल कर रखने को कहा गया, वहीं छातापुर मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन ने बैठक में आये हुए सभी पदाधिकारी एवं जनता का आभार व्यक्त करते हुए बैठक को समाप्त किया । मौके पर, बीडीओ रीतेश कुमार सिंह, स्वच्छता के जिला समन्वयक शंभू शरण, छातापुर प्रखंड समन्वयक दीवाकर सचिन स्थानीय मुखिया बीवी साजदा खातुन ,मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Spread the love