
किशनगंज, बिहार
रिपोर्ट: मनौवर आलम।
एसपी ने लापता हुए मोबाइल को बरामद कर दिया वापस , लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान।
किशनगंज पुलिस विभाग के साइबर सेल ने बड़ी उपलब्धि हासिल किया है जिससे पीड़ित लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटा आया। किशनगंज पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब तक 246 मोबाइल बरामद कर लोगों को वापस करने में सफलता प्राप्त किया है। जिले में चोरी व गुमशुदा हुए मोबाइल को बरामद कर एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनू ने शनिवार को मोबाइल मालिकों को मोबाइल सौंपा। चौथे शिविर में एसपी कार्यालय में करीब 24 लोगों को मोबाइल दिया जबकि 32 मोबाइल बरामद किया है। वही मोबाइल मालिकों में खुशी का माहौल देखा गया । वही मोबाइल मालिक गजाला खानम, वर्षा मंडल ने बताया कि हमने मोबाइल लापता होने के बाद काफी दुखी होकर मोबाइल की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन किशनगंज पुलिस के द्वारा मोबाइल को बरामद कर हमें सौंपा गया। जिससे मैं काफी खुश हूं और पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा करती हूं ।
वही एसपी डॉक्टर इनामुल हक ने अपने कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत् बरामद सभी मोबाईल फोन को उनके वास्तविक धारक को सम्पर्क कर सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही साथ उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति चोरी की मोबाइल नहीं खरीदें ताकि उसे कोई समस्या का सामना ना करना पड़े और चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लग सके।