सैफगंज / फारबिसगंज : धूमधाम के साथ निकाली गई पूजित अक्षत कलश यात्रा।

दिवाकर कुमार अररिया।

श्री राम मंदिर अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घर घर निमंत्रण देने का कार्य युध्द स्तर पर चल रहा है।इसी क्रम में फारबिसगंज प्रखण्ड क्षेत्र के सैफगंज में हाथों में पूजित अक्षत से भरा कलश लेकर भव्य शोभा यात्रा निकलीं तो पूरा माहौल जय श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हो गया। इस दौरान घर-घर जाकर 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की अपील की। सैफगंज पंचायत के मुखिया दिलीप पासवान के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ पूजित अक्षत कलश यात्रा निकली।मौके पर सैफगंज के मुखिया दिलीप पासवान,उप मुखिया प्रदीप यादव,सरपंच रामानंद पासवान,उप सरपंच अजय ठाकुर,पूर्व सरपंच कृष्णानंद सिंह, पूर्व मुखिया दयानंद राम, पैक्स अध्यक्ष रंजन मण्डल,वार्ड सदस्यों में संतोष यादव,बाबू मंडल, अनिल उरांव वही कार्यक्रम को सफल बनाने में युवाओं में आलोक सिंह,मनीष यादव,  मिंटू साह,सूरज भगत,अखिलेश सिंह,मनीष साह,मिथुन सिंह,रितेश साह,कन्हैया ठाकुर,सोनू भगत,सोनू पासवान,नीरज पासवान,गोपाल ठाकुर,चंद्रकांत ठाकुर,प्रदीप मण्डल,कमलेश मंडल,सुन्दर भगत,कृष्णा दत्त,सनोज ठाकुर,गोपाल मंडल,शत्रुघन साह,अजय साह, बबलू साह, सुमन साह,कन्हैया ठाकुर,धर्मेंद्र साह,परवाहा कैम्प प्रभारी विश्वमोहन पासवान,अमरेंद्र सिंह,दिनेश पासवान आदि मौजूद थे

Spread the love