
मिडिल स्कूल को हाजिनजीबुल्लाह हाई स्कूल में मर्ज करने को ले कर सड़क जाम।
आशीष वर्मा, सुपौल।
सुरजापुर पंचायत स्थित परसाबिरबल मिडिल स्कूल को सुनियोजित ढंग से पीएम श्री स्कूल योजना के तहत हाजीनजीबुल्लाह हाई स्कूल में मर्ज करने के आदेश पर भडके अभिभावकों सहित ग्रामीणों ने बुधवार को पांच घंटा सड़क जाम कर जम कर विरोध प्रदर्शन किया। सैकडो की संख्या में महिला पुरूष अभिभावक व ग्रामीण पंचायत के परसाबिरबल स्थित झुनकी चौक पर बांस बल्ली और टायर जला कर संबंधित विभाग के दोहरी नीति का जम कर विरोध किया। अभिभावकों का कहना था कि परसाबिरबल स्कूल 1965 से हीं मिडिल स्कूल के नाम से चलता आ रहा है। सरकार की नीति के तहत पीएम श्री स्कूल योजना के लिए शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने अधिसूचना जारी कर कहा था कि सत्र 2025/26 से हीं वर्ग 6 से 8 तक की पढ़ाई पास के हाई स्कूलों में हीं होगी।
इस निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से 2 फरवरी को जारी ज्ञापांक 288 में सुरजापुर पंचायत स्थित उर्दू मिडिल स्कूल को कम दूरी पर स्थित हाजीनजीबुल्लाह स्कूल में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया था। लेकिन किसी साजिश के तहत पुन: 29 मार्च को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय से निर्गत ज्ञापांक 779 द्वारा उर्दू मिडिल स्कूल की जगह परसाबिरबल मिडिल स्कूल को हाजीनजीबुल्लाह हाई स्कूल में मर्ज करने का आदेश जारी कर दिया गया। आक्रोशित अभिभावकों ने बताया कि उप प्रमुख कार्तिक भिंडवार के नेतृत्व में पंचायत के मुखिया महानन्द पासवान, पूर्व मुखिया बासुदेव रजक सहित अन्य अभिभावक एक आवेदन के साथ जिला पदाधिकारी से मिलकर परसाबिरबल मिडिल को यथावत रखने का अनुरोध किया गया था। डीएम ने भी स्कूल की वस्तु स्थिति जानकर समुचित कारवाई करने का आश्वासन दिया था। बावजूद 29 अप्रैल को जिला में आहूत समीक्षा बैठक में कहा गया कि 2 मई से चिन्हित स्कूलों के वर्ग 6से 8 के बच्चों को पीएम श्री स्कूल के लिए चिन्हित स्कूल में भेजा जाना है। ऐसा नहीं करने वाले एच एम पर कारवाई करते हुए उनका वेतन रोका जा सकता है। इस बात की जानकारी अभिभावकों में होते हीं बुधवार को झुनकी चौक पर सैकड़ों की संख्या में अन्य ग्रामीणों सहित अभिभावक जमा हो कर रोड जाम करते हुए अपना विरोध जताने लगे। जिसकी जानकारी सीओ आशु रंजन, बीपीआरओ शिल्पा कुमारी और थानाध्यक्ष प्रमोद झा को मिलते हीं वे दलबल के साथ जाम स्थल पर पहूंचकर आक्रोशित अभिभावकों से मिलकर उनकी समस्या को सूना। आक्रोशित अभिभावकों की समस्या सून सीओ श्री रंजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और एसडीएम वीरपुर को वस्तु स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने आक्रोशितों को बताया कि आप लोग आवेदन दें। बताया कि जब तक शिक्षा विभाग की ओर से अगला आदेश नहीं आता है तब तक स्कूल यथावत चलेगा। इस आश्वासन के बाद सड़क जाम कर रहे लोगों ने जाम को हटा यातायात बहाल किया।