
छातापुर : यूरिया का मूल्य रेट से अधिक कीमत वसूल किए जाने से आक्रोशित किसानों से किया सड़क जाम
राजकुमार झा/छातापुर
मुख्यालय बाजार स्थित बस पड़वा के समीप मेसर्स मां भवानी फर्टिलाइजर के विक्रेता द्वारा किसानों से यूरिया एवं डीएपी का मनमाफिक कीमत वसूल किए जाने से आक्रोशित हो कर किसानों ने रविवार की दोपहर एसएच 91 को जमाकर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क जाम की सूचना पर जब स्थानीय पत्रकार मौके पर पहुंचे तो उक्त दुकानदार पंकज कुमार एवं उनके भाई सहित प्रखंड कृषि कोडिनेटर ने मिकलर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। पत्रकार का कसूर सिर्फ इतना ही था कि जाम की सूचना पर जब किसानों से उनकी समस्या जानने की कोशिश कर रहे थे उसी क्रम में उक्त तीनों व्यक्ति ने मिलकर पत्रकार का मोबाइल सहित अन्य समान छीनते जान से मारने का धमकी देने लगा।
जाम के दौरान किसानों ने सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। सड़क जाम कर रहे आक्रोशित किसानों का कहना था कि उक्त खाद दुकानदार कतार में खड़े किसानों को खाद नहीं देकर बगल से अपने चहेते को यूरिया दे रहा था, इतना ही नहीं जिस किसी भी किसानों को यूरिया दिया भी जा रहा था उसे एक सल्फर का पैकेट देकर 370 रुपया वसूल कर रहा था। इसी बातों से आक्रोशित होकर किसानों से सड़क जाम कर दुकानदार और प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इतना ही नहीं जब से रबी फसल को लेकर किसानों के बीच खाद बीज सरकार द्वारा अनुदानित दर पे देना है, लेकिन छातापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में सिर्फ व सिर्फ पंकज भगत के द्वारा शुरुआत दौर से ही किसानों का शोषण किया जा रहा है। किसानों ने बताया कि जिसकी जानकारी कई बार विभाग को दिया गया है, लेकिन विभाग के खुद मिलीभगत के कारण श्री भगत के द्वारा कभी किसानों के साथ मारपीट तो कभी पत्रकारों के साथ अभद्र व्यहवार किया जाता है। किसानों ने यह भी बताया की स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री से भी शिकायत की गई, लेकिन नतीजा ढाक का तीन पात साबित हुआ।
इधर जाम की सुचना पर पुअनि आजाद लाल मंडल दल बल के साथ मौके पर पहूंचे और आक्रोशित किसानों से उसकी समस्या को जाना, जिसके बाद खाद सहित तरीके से वितरण करवाने का भरोसा दिलाया। तब जाकर किसानों का आक्रोश शांत हुआ और आधे घन्टे तक रहे सड़क जाम को हटाकर आवागमन बहाल कराया जा सका।
इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभय कुमार चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर पत्रकार के साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर दुकानदार के विरुद्ध कानूनी कार्यवाई करते हुए उनके लायसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी।