पूर्णिया : भागवत कथा के षष्ठम दिन गुरुवार को आयोजित हुवा रासलिला पूजा ।

 

पूर्णिया के ई होम्स पनोरमा में आयोजित सात दिवसीय श्री-श्री 1008 श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के षष्ठम दिन दिन गुरूवार को कथा वाचक गुप्तेश्वर पांडे जी महाराज ने कृष्ण की बाल लीलाओ के कथा प्रसंग विस्तार से सुनाए।


श्री-श्री 1008 श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में आकृति-झांकी के माध्यम से दर्शाई गई।
भगवान श्री कृष्ण के प्रवंचन में गुप्तेश्वर जी महाराज ने बाल लीलाओ का सुंदर वर्णन किया।


साथ ही साथ उन्होने कहां की हमें अपने जीवन में भगवान की भक्ति पूजा-पाठ एवं धार्मिक कर्त्तव्य को भी स्थान देना चाहिए।नित्य प्रति हम अपने जीवन का प्रत्येक दिन कुछ न कुछ सत्कर्म में लगायें।

भगवान के पूजा-पाठ में लगाए।इसमें हम सभी का परिवारिक,सामाजिक,राजनीतिक जीवन के साथ ही साथ हमारा मूल उद्देश्य भगवान की भक्ति कर अंत में भगवान के चरणों में समाहित हो जाना वह कहीं न कहीं किसी क्षण फलीभूत हो सकेगा।

Spread the love