किशनगंज, बिहार
रिपोर्ट: मनौवर आलम।

 

जनप्रतिनिधियों को मिला रहा है प्रशिक्षण,
अब होगा क्षेत्र का चौमुखी विकास।

किशनगंज में सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचा कर क्षेत्र की चौमुखी विकास करने के उद्देश्य से सरकार ने सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों को पंचायत के विकास सूचकांक विषय पर प्रशिक्षण शिविर का शुरुआत किया है।किशनगंज जिले के किशनगंज प्रखंड से शुरू किए गए प्रशिक्षण जिले के सभी प्रखंडों में अलग-अलग तिथि पर प्रत्येक पंचायत के जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में जिलांतर्गत सभी मुखिया, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, सीआरसी कॉर्डिनेटर, आवास सहायक, महिला पर्यवेक्षिका, एएनएम ,पंचायत रोजगार सेवक, विकास मित्र एवं कार्यपालक सहायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत संसाधन के नोडल पदाधिकारी मनीष कुमार स्वर्णकार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निर्गत दिशा निर्देश अनुसार यह प्रशिक्षण जिले में कुल 25 बैचों के माध्यम से 13 जनवरी 2024 तक निर्धारित है। जो कम्रवार प्रत्येक प्रखंडों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में सभी संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर सर्वांगीण विकास करने के लिए सभी संबंधित विभागों का महत्तवपूर्ण दायित्व है। सभी को निष्ठा पूर्वक कार्य कर क्षेत्र का विकास किया जा सकता है। जिसे लेकर सभी जनप्रतिनिधि एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वही जिला पंचायती राज पदाधिकारी अधिकारी मो.जफर आलम के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक के रूप में अंकिता रॉय, मो जिब्राइल अंसारी, सूरज कुमार सिंह, रवि कुमार एवं राजा यादव मौजूद हैं।

Spread the love