जनता की लड़ाई अब पार्टी के मंच से प्रभात यादव जन सुराज में शामिल ।
आशीष वर्मा , अररिया
जनसरोकार के मुद्दों को लेकर निरंतर संघर्षरत रहे युवा सामाजिक कार्यकर्ता व आरटीआई एक्टिविस्ट प्रभात यादव ने गुरुवार को जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया। अररिया स्थित जन सुराज कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्णिया प्रमंडल संयोजक डॉ. सरिक ग़ाज़ी ने प्रभात यादव को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।सदस्यता ग्रहण करते ही कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं ने तालियों और नारों से उनका स्वागत किया। डॉ. ग़ाज़ी ने कहा कि प्रभात यादव जैसे ऊर्जावान और जुझारू युवाओं का पार्टी से जुड़ना जन सुराज आंदोलन को मज़बूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि प्रभात यादव ने अब तक आरटीआई और जन आंदोलनों के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान तक न्याय पहुँचाने का काम किया है। जन सुराज की विचारधारा से जुड़कर उनका संघर्ष अब और व्यापक रूप लेगा। वहीं प्रभात यादव ने कहा कि वे अब तक जनता की आवाज़ को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने के लिए आंदोलन और आरटीआई के माध्यम से लड़ते रहे हैं, लेकिन अब जन सुराज की विचारधारा से जुड़कर वे इसे और संगठित रूप देंगे।

उन्होंने कहा कि जन सुराज सिर्फ एक पार्टी नहीं बल्कि जनता के सपनों का आंदोलन है। याद रहे कि प्रभात यादव लंबे समय से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पारदर्शिता जैसे मुद्दों को लेकर संघर्षरत रहे हैं। उन्होंने विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ सैकड़ों आरटीआई दायर कर आमजन को हक और अधिकार दिलाने का कार्य किया है। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर जन सुराज कार्यालय का माहौल उत्साहपूर्ण रहा। मौके पर मौजूद जन सुराज नेता सुरेश पासवान,मोहन आनंद, प्रसेनजीत कृष्ण,फैसल जावेद यासीन,देवराज साह, प्रोफेसर आरके मिश्रा,आकाश यादव सहित सैकड़ों नेता मौजूद थे।

