
प्रतापगंज/सुपौल: शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ मतदान, 62.6% हुआ मतदान, महिलाओं ने दिखाया मतदान में उत्साह।
आशीष वर्मा, व्यूरो सुपौल
प्रतापगंज: प्रखंड की नौ पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए बुधवार को हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा। शाम 5 बजे तक 62.6 प्रतिशत मतदान हुआ था मतदान करीब रात के 8 बजे तक चला कुल मतदान 65.6% हुआ इसमें 71.23 प्रतिशत महिलाओं और 53.12 प्रतिशत पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रखंड के कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि मतदाताओं ने भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी बूथों सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे। 1 अक्टूबर को बीएसएस कॉलेज में शांतिपूर्ण माहौल में ही मतगणना कराई जाएगी।
प्रतापगंज प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के एक, पंचायत समिति सदस्य के 12, मुखिया व सरपंच के 9-9 और वार्ड सदस्य और पंच के 126-126 पदों के लिए 1006 उम्मीदवार मैदान में थे। पंचायत चुनाव में भी मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान शुरू करने के निर्धारित समय सुबह 7 बजे से पहले ही कई बूथों पर वोटरों की लाइन लग गई थी।
हालांकि दोपहर तक अधिकांश बूथों पर महिलाओं ने ही मतदान किया। पंचायत चुनाव में पहलीबार ईवीएम के इस्तेमाल से मतदाताओं को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी। कुछ मतदान केन्द्रों पर समय से मॉकपोल के बाद मतदान शुरू हो गया तो कई मतदान केद्रों पर ईवीएम की गड़बड़ी के कारण मतदान देर से शुरू हुआ।
गोविंदपुर पंचायत के नररी बूथ पर ईवीएम की खराबी से मतदान ससमय शुरू नहीं किया जा सका। प्रतापगंज निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ श्रीराम पासवान ने बताया कि किसी भी बूथ के लिए पुर्नमतदान की अनुशंसा नहीं की गई है।