प्रतापगंज: टिकाकर्मी कोरियारो ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ।

अवनीश कुमार , प्रतापगंज, सुपौल

बिहार राज्य टीकाकरणकर्मी कोरियर संघ के आह्वान पर जिला टीकाकर्मी संघ के निर्देश के आलोक में पीएचसी टीकाकर्मी कोरियरों ने अपनी दस सूत्री मांग के समर्थन मेंं एक दिवसीय हड़ताल कर घरना प्रदर्शन किया। टीकाकर्मी कुरियर संघ प्रतापगंज के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि एक दिवसीय घरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य हमारी मांग की अनदेखी सरकार और राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा की जा रही है। सरकार और संबधित विभाग की उदासीनता के कारण हीं हम सभी कुरियरों को एकजुटता का परिचय देने को मजबूर होना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कोरियर ममता, आशा के राष्ट्रीय संयुक्त फोरम द्वारा स्किम वर्करों के ज्वलंत राष्ट्रीय मुद्दा के समाधान के लिए हीं 24 सितम्बर को देश व्यापी हड़ताल करने के निर्णय में बिहार राज्य स्वास्थ्य कोरियर संघ भी शामिल है। हम सबों की दस सूत्री मांग में स्वास्थ्यकोरियर को सरकारी कर्मचारी का दर्जा, स्वास्थ्य कोरियर को 21 हजार का मानदेय देने, स्वास्थ्य कोरियर को तीस दिनोंं का मानदेय देने, स्वास्थ्य कोरियरों को स्वास्थ्य मित्र मेंं नियुक्त करने, स्वास्थ्य कोरियरों का 12 लाख का बीमा करने, बकाया राशि का भूगतान करने जैसी मांग शामिल है। घरनाप्रदर्शन में प्रदीप राम, शैलेश कुमार, कृपा नन्द यादव, उदय कुमार मंड़ल, संजय मंड़ल, सुभाष कुमार और जहीरूद्दीन शामिल

Spread the love