प्रतापगंज / सुपौल: शानिवार को 3 घंटे रहेगी बिजली बाधित, विधुत कनिये अभियंता ने दी जानकारी ।

प्रतापगंज: प्रखंड क्षेत्र स्थित सुखानगर पावर ग्रिड से सप्लाई होने वाली बिजली शानिवार की सुबह 9 बजे से दिन के। 12  बजे तक बिजली सेवा बन्द रहेगी। इस आशय की जानकारी देते हुए बिजली विभाग के जेई अजय कुमार यादव ने बताया कि शानिवार को 33 केबी सप्लाई जो प्रतापगंज के पवार हाउस तक आती है। उसमें कुछ तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण सही किया जाना है जिसको ले कर सुबह 9  बजे  12  बजे तक प्रखंड क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी साथ ही तकनीकी समस्या का निवारण होने के साथ ही बिजली सेवा बहाल कर दी जाएगी ।

Spread the love