
प्रतापगंज: उत्साह के साथ मनाया गया स्ट्रीम सेलिब्रेसन, दिया गया सभी एम्प्लॉयर को उपहार।
आशीष वर्मा , व्यूरो सुपौल
प्रतापगंज/सुपौल: माँ मोटर्स इस नक्षत्र स्ट्रीम बेचने में पूरे कोशी जोन में पहले स्थान पर रहे जिस ख़ुशी में बुधवार को माँ मोटर्स शोरूम में स्ट्रीम सेलिब्रेसन किया गया जिसमें माँ मोटर्स के सभी एम्प्लॉयर को माँ मोटर्स के ऑनर सचिन कुमार भगर के तरफ से आकर्षक उपहार दे कर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में अनस मोटर्स के ऑनर अशफाक आलम और यूनिक मोटर्स के मैनेजर संतोष कुमार भगत सामिल हुए ।
