
शिक्षक दिवस पर अड़राहा में ग्रामीण व शिक्षक को प्रभात ने किया सम्मानित।
दिवाकर कुमार, अररिया, बिहार
रविवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को नमन किया तथा उन्हें उपहार भी भेंट किए। इस अवसर पर फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अड़राहा बापू मिलन मंदिर में सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात यादव ने कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण व शिक्षकों को घड़ी देकर सम्मानित किया। मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात यादव ने छात्र/छात्राओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान व्यक्ति और प्रसिद्ध शिक्षक थे। इनकी विद्वता के कारण ये स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति चुने गये थे। वो एक व्यापक दृष्टीकोण वाले नियमों और सिद्धान्तों को मानने वाले व्यक्ति थे जिन्होंने भारत के प्रमुख कार्यकारी की भूमिका का निर्वहन किया। वो देश की एक महान शख़्सियत थे, जिसका जन्मदिवस भारत में शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। वो एक सम्मानित व्यक्ति थे जिन्हें हम शिक्षक दिवस मनाने के द्वारा आज भी याद रखते हैं। मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात यादव, शिक्षक अरविंद कुमार यादव, रंजीत कुमार पासवान, संभू यादव, दिनेश यादव, टुनटुन मंडल, सदानंद यादव, पंकज कुमार, रूपेश यादव मौजूद थे।