किशनगंज, बिहार
रिपोर्ट: मनौवर आलम

AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद भी पुलिस मौन।

दहशत में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष, अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने की किया मांग।

किशनगंज में AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी दिए जाने व उनके फेसबुक एकाउंट को हैक किए जाने के महीनों गुजर जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से A I M I M के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान काफी भयभीत है। जिसे लेकर उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सहित, पुलिस उपमहानिदेशक सुरक्षा के अलावे डीजीपी व अन्य अधिकारियों को पत्र लिख कर अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ ट्विटर पर जान से मारने की धमकी देने वालें युवक पर कारवाई करने की मांग की है । AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार वार्ता कर उन्होंने कहा की किशनगंज और पूर्णिया पुलिस को उनके द्वारा ट्वीटर एक्स पर धमकी मिलने की जानकारी दी गई थी लेकिन कोई कारवाई अभी तक नही किया गया जिसके बाद मजबूर होकर उन्होंने डीजीपी , आईजी,गृह सचिव को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग किया है।उन्होंने कहा की मैं बिहार का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैं अलग अलग जिलों का दौरा करता हूं और अगर कोई अनहोनी हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ।
वही उन्होंने कहा की हमारी जान माल इज्जत आबरू दाव पर है और कोई कारवाई नही होना दुर्भ्यापूर्ण है । जब मैं विधानसभा का एक सदस्य तथा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष होने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती है तो ऐसे में आम लोगों की क्या सुनवाई होती है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

वही उनके कार्यकर्ताओं ने भी बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

Spread the love