
किशनगंज, बिहार।
रिपोर्ट: मनौवर आलम।
नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ लोगों ने किया जमकर विरोध, घंटे देर तक रहे बंधक।
किशनगंज नगर परिषद चुनाव के 1 वर्ष पूरा हो जाने के बाद भी नगर परिषद क्षेत्र में विकास की कोई बदलाव नहीं होने तथा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच जाने के साथ-साथ साफ सफाई महज खाना पूर्ति किए जाने के आरोप में दर्जनों ग्रामीण तथा कई वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। जहां घंटे देर तक नगर परिषद अध्यक्ष को उनके कार्यालय से बाहर जाने नहीं दिया गया जिस उपरांत पुलिस प्रशासन के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर लोगों को शांत कराकर नगर परिषद अध्यक्ष को उनके कार्यालय से बाहर निकाला। विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों ने नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा नगर क्षेत्र में आवास के नाम पर, स्वच्छता के नाम पर अवैध रूप से राशि उगाही करने का आरोप लगाते हुए बीते 1 वर्ष में विकास की कोई काम नहीं करने का बात बताया।
वही विरोध प्रदर्शन करने वाले वार्ड संख्या 16 के वार्ड पार्षद अंजार आलम तथा वार्ड संख्या 25 के वार्ड पार्षद उत्तम झा उर्फ बाबुआ झा ने नगर परिषद अध्यक्ष पर अतिक्रमण मुक्त किए जाने की बात कह कर अतिक्रमणकारियों से अवैध रूप से राशि उगाही करने तथा डोर टू डोर कचरा उठाओ एवं झाड़ू से साफ सफाई नहीं करवा कर महज खाना पूर्ति कर गैर सरकारी संगठन के नाम पर 37 लाख 84 हजार रुपए प्रतिमाह खर्च कर सरकारी राशि का बंदरबांट किए जाने का आरोप लगाया। वही वार्ड संख्या 13 के वार्ड पार्षद अमित त्रिपाठी उर्फ़ चिंटू त्रिपाठी ने शहर में कोई नल का ढक्कन बंद नहीं रहने, बिजली व्यवस्था की दुर्दशा खराब रहने लोगों को बेवकूफ बनाकर जाम से मुक्ति देने का आरोप नगर परिषद अध्यक्ष पर लगाते हुए नगर वासियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। वहीं वार्ड संख्या 32 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मकसूद अंसारी उर्फ अनवर आलम ने भी नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाया।
वही इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद व निराधाकर है। नगर परिषद कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करने वाले की जांच पड़ताल की जा रही है जिस पर प्रशासन उचित कार्रवाई करने की बात बताया। उन्होंने कहा कि बीते 20 वर्षों से कोई नगर परिषद अध्यक्ष कार्य नहीं किया है, जितना उन्होंने एक वर्ष में किया है। उन्होंने 24 घंटा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहने की बात कहते हुए कुछ लोगों द्वारा साजिश के तहत लोगों को बरगलाकर ऐसा विरोध प्रदर्शन करवाने की बात कहा।