प्रतापगंज: 16,17 और 18 को रहेगी बिजली बाधित, किया जा रहा मरम्मती का कार्य।

अवनीश कुमार ,प्रतापगंज सुपौल

प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र में आगमी 16,17 और 18 तारीख को बिजली आपूर्ति पूर्णतः ठप रहेगी। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 33 हजार केवीए संचरण लाईन में मरम्मति कार्य किया जा रहा है। जिस कारण प्रतापगंज स्थित सुखानगर पावर ग्रिड से सप्लाई होने वाले बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी।

इस आशय की जानकारी देते हुए जेई अजय कुमार ने बताया कि राघोपुर से प्रतापगंज शक्ति उपकेंद्र तक आने वाली 33 हजार केवीए के संचरण लाईन जहां तहां कमजोर होने के कारण सुचारु ढंग से बिजली आपूर्ति होने में काफी परेशानी हो रही है। जिसको लेकर 16,17,18 दिसम्बर को दिन के 10 बजे से शाम 4 बजे तक मरम्मति कार्य किया जायेगा। जिस कारण पीएसएस से निकलने वाले सभी पांच फीडरों में बिजली की आपूर्ति शाम चार बजे तक बंद रहेगी। जिन बिजली उपभक्ताओ को बिजली से समन्धित कार्य किया जाना है वह दिन के 10 बजे से लेकर शाम के चार बजे से पहले कर ले। इस बीच बिजली के आपूर्ति बंद रहेगी।

Spread the love