
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध सामान बरामद।।
अमृत सागर झा,बलुआ बाजार
बीती रात बलुआ बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार की रात अवैध समान की गुप्त सूचना के आधार पर बलुआ समेत अन्य पुलिस बल ने भारी मात्रा में मटर, अखरोट व पॉपकॉर्न बनाने वाला सामग्री बरामद किया है। अवैध समान की जानकारी मिलते ही कस्टम विभाग ने मौके पर पहुंचकर मटर 220 बोरा, अखरोट 25 समेत पॉपकॉर्न बनाने वाल 88 बोरा सामग्री जब्त कर अपने साथ ले गई। हालांकि समान को लेकर कस्टम विभाग जरूरी जानकारी में जुट गई है ।जानकारी अनुसार बरामद समान किसी पंकज शर्मा का है, जो मुजफ्फरपुर का निवासी है। जानकारी के अनुसार बीती रात गुरधारिया के एक गोदाम में समान खाली हो रहा था। इसी क्रम में किसी ने पुलिस को अवैध समान को लेकर सूचना मिला था। जिसके आधार पर बलुआ, ललितग्राम एवं बलुआ पुलिस बल ने उक्त गोदाम पर छापेमारी किया। जिस गोदाम से भारी मात्रा में मटर, अखरोट व पॉपकॉर्न बनाने वाला सामग्री बरामद किया गया है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने इसकी सूचना फारबिसगंज कस्टम विभाग को दिया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बलुआ थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह ने बताया कि उक्त अवैध समान को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जब्त समान के संबंध में कस्टम को जानकारी दी गई थी। जिसके बाद कस्टम विभाग में सारा सामान जब्त कर आगे कार्रवाई में जुट गई है।