
अज्ञात वाहन की ठोकर से काम कर घर जा रहे राजमिस्त्री गंभीर रूप से घायल,इलाज के क्रम में मौत।।
अमृत सागर झा,बलुआ बाजार
भीमपुर थाना क्षेत्र के भीमपुर चौक स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 57 पर शुक्रवार रात करीबन 9 बजे एक अज्ञात वाहन की ठोकर से काम से अपने घर लोट रहे राजमिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। जहाँ इलाज के लिए विराटनगर ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। वही घटना से आक्रोशित परिजनो भीमपुर थाना के समीप एनएच 57 के दौनो लेन को जाम कर करीब दो घन्टे तक हंगामा करते रहे। जानकारी अनुसार भीमपुर वार्ड 08 निवासी लक्ष्मण कामत राजमिस्त्री का काम कर शुक्रवार रात अपने बाइक से घर लौट रहे थे।इसी क्रम में भीमपुर चौक स्थित एनएच 57 पर किसी अज्ञात ने वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार व्यक्ति कुछ दूर तक एनएच पर घिसटते रहे।लोगो ने बताया कि इस टक्कर में वो गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए नरपतगंज अस्पताल भेज दिया। जहाँ पर डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर कर दिया।बताया जाता है कि जिसके उन्हें बेहतर इलाज के लिए विराटनगर ले जाया गया।जहाँ इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।
इधर घटना से सड़क जाम कर हंगामा कर रहे परिजनों को पुलिस समझाने में जुटी रही लेकिन परिजन वरीय पदाधिकारी की आने की मांग कर रहे थे।आक्रोशित परिजनों का कहना था कि जब तक कोई वरीय पदाधिकारी आकर उनलोगों को आश्वासन नही देते तब तक वो लोग सड़क को जाम मुक्त नही करेंगे।हालांकि करीब डेढ़ घंटे तक स्थानीय जनप्रतिनिधि व पुलिस के समझाने के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क को जाम मुक्त कर दिया।जिसके कुछ देर बाद आवागमन सामान्य हो पाया। उधर मामले को लेकर भीमपुर थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।जिसके बाद बॉडी परिजनों को सौपकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।