मधेपुरा : लगातार 13 दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे है विश्वविद्यालय कर्मी उनकी समस्याओं को सुनने पहुँचे सांसद दिनेश चन्द्र यादव ।

मुकेश कुमार मधेपुरा

मधेपुरा बीएन मंडल विश्वविद्यालय मुख्यालय में कार्यरत सभी 86 कर्मचारी लगातार पिछले 13 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। मंगलवार को स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव ने धरनास्थल पर पहुंचकर विश्वविद्यालय कर्मचारियों से उनकी समस्या सुनी और इस मुद्दे के सकारात्मक समाधान का भरोसा दिया। पत्रकारों से वार्ता के दौरान सांसद ने कहा कि कर्मचारी का मांग सौ फीसदी वाजिब है। विश्वविद्यालय प्रशासन बेवजह इनलोगों का वेतन रोक कर रखा है। उन्होंने इस समस्या के समाधान की दिशा में पहल करने का भरोसा दिया। कर्मचारी की ओर से कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के संयोजक पृथ्वीराज यदुवंशी ने सांसद के समक्ष उच्च न्यायालय के न्यायदेश व राज्यदेश के साथ-साथ संबंधित कर्मियों के स्थाई सेवा के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया। सांसद कर्मचारियों के तथ्यों से संतुष्ट दिखे। इस मौके पर मोर्चा के सचिव अखिलेश्वर नारायण के अलावे डॉ. संजीव कुमार, राजेश बबलू, रंजीत सिंह, विमल कुमार, सुरजीत कुमार, नमन, राजकुमार, रामनरेश भारती, शत्रुघ्न राम, राजकिशोर कामती, हलीम हसन, ललन मल्लिक, सुशील मल्लिक, रंजीत मल्लिक समेत दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।

Spread the love