
मधेपुरा मंथन – एक जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।.
मुकेश कुमार, मुरलीगंज, मधेपुरा
मधेपुरा जिले अंतर्गत मुरलीगंज प्रखंड के भतखोड़ा पंचायत स्थित कन्या मध्य विद्यालय परिसर में मधेपुरा मंथन – एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया… मधेपुरा मंथन जन संवाद कार्यक्रम में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, पंचायती राज्य पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया… कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी एवं अंचल पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने किया … सभी विभाग के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.… वही प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी ने कहा कि सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आम जनों को जानकारी देने तथा उनसे सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त कर निराकरण करने का मधेपुरा मंथन जन संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है..
इस अवसर पर मुरलीगंज अंचल पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम लोगों को विस्तृत जानकारी देने तथा लोगों से योजनाओं के संबंध में फीडबैक लेने का प्रयास किया जा रहा है …उन्होंने प्रखंड में किए गए एवं कराए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया…उन्होंने विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना,कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना,मुख्यमंत्री दिव्यांगजन पेंशन योजना,मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री दिव्यांगजन विवाह योजना,मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह योजना,बुनियादी केंद्र की व्यवस्था तथा माता-पिता भरण पोषण इन सभी योजनाओं के लिए पात्रता तथा लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में एक-एक कर जानकारी दी…कार्यक्रम में मौजूद सभी विभाग की पदाधिकारियों ने अपने अपने विभाग में चल रहे योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दिए…जनता की समस्याओं को सुनने के लिए एवं उपस्थित विभाग एवं उसके पदाधिकारी व कर्मी कैंप लगाकर मौजूद थे…जिसमें बिजली,पंचायती राज,जीविका,शिक्षा विभाग,कल्याण विभाग,स्वास्थ्य विभाग,कृषि विभाग,सहकारिता,ग्रामीण विकास,सामान्य प्रशासन,ग्रामीण कार्य,बैंक,अनुमंडलीय लोक शिकायत,ग्रामीण विकास विभाग,अंचल गृह विभाग आपदा,विभाग बाल विकास परियोजना, विभाग द्वारा काउंटर लगाकर जनता के समस्याओं के लिए आवेदन लिए जा रहे थे…
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय ने योजनाओं से लाभान्वित होने में उत्पन्न हो रही समस्याओं को संबंधित पदाधिकारियों के समक्ष रखा एवं फीडवेक फार्म के माध्यम से अपनी समस्याओं को जमा कराया…. वही पंचायत के ग्रामीणों ने हो रही समस्या को लेकर इस जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन को उचित आवेदन देकर पंचायत के किसानों को बाहर से सिंचाई की समस्या से समाधान की व्यवस्था, सड़क निर्माण की समस्या, घनी व आबादी बस्ती में जल जमाव की समस्या से निदान पाने के लिए दिया गया… इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा हो रही आम जनों को समस्या से निदान पाने के लिए आश्वासन भी दिया गया….