
बिजली विभाग के जेई ने अभद्रता, गाली-गलौच, मारपीट कराया केस दर्ज
ब्रजेश कुमार के साथ सुरेश कुमार सिंह
सुपौल: सिमराही स्थित बिजली कार्यालय के जेई अभिजीत कुमार राणा ने करजाईन थाना में कई लोगों को नामजद करते हुए विभागीय ड्यूटी के दौरान कई गंभीर आरोप लगाते हुए तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज को लेकर आवेदन दिया है।
जेई ने आवेदन में कहा कि राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के हरिराहा पंचायत के वार्ड 10 में शनिवार को राजस्व संग्रह के
दौरान जेई अभिजीत कुमार राणा ने कई लोगों को नामजद करते हुए अभद्र व्यवहार मारपीट गाली गलौज सहित विभागीय कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है मामले में जेई ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है
थाना में दिए गए आवेदन में जेईई कनीय विद्युत अभियंता जेई अभिजीत कुमार राणा ने कहा कि शनिवार दोपहर को जयप्रकाश रावत, सौरव कुमार नीरज कुमार के साथ वह राजस्व संग्रह को लेकर हरिराहा पंचायत के वार्ड 10 पहुंचे।
इस दौरान बिजली बकाया रखने वाले विद्युत उपभोक्ताओं का लाइन काटा जा रहा था। इसी क्रम में हरिराहा पंचायत के वार्ड 10 के ही निवासी आरोपी जागेश्वर सिंह, कंचन कुमार, नवीन कुमार, ने ड्यूटी के दौरान गाली-गलौज, मारपीट, अभद्र व्यवहार, एवं विभागीय कार्य में बाधा पहुंचाया।
जेई ने आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गुहार लगाई हैं।