
सोनू आलम, भीमपुर, सुपौल
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021-22 के लक्ष्य निर्धारण हेतु ग्राम सभा का किया गया आयोजन।
छातापुर प्रखंड क्षेत्र के भीमपुर पंचायत में सोमवार को केवला स्थित मध्य विद्यालय में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया रंजन कुमार भारती उर्फ सीजन ने किया। इस दौरान मुखिया रंजन कुमार भारती के अलावा ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक नितिन कुमार, ग्रामीण आवास सहायक राजीव रंजन, रोजगार सेवक अबू बकर के अलावे ग्राम पंचायत के सरपंच व अन्य वार्ड सदस्य शामिल हुए।
मौके पर आवास सहायक राजीव रंजन ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021-22 के लक्ष्य निर्धारण हेतु पूर्व में जोड़े गए आवास प्लस ऐप के माध्यम से जुड़े सभी नामों के लाभार्थी को मिलने वाले लाभ के बारे विस्तृत जानकारी दिया। उक्त ग्राम सभा में सहायक के द्वारा सभी लाभुकों की सूची को पढ़कर सुनाया गया और जिसे सर्वसम्मति से ग्राम सभा में पास किया गया। गौरतलब है कि विभागीय आदेशानुसार पंचायत के सभी चयनित लाभुकों को 31 जनवरी तक प्रथम किस्त की राशि निर्गत कर दी जाएगी। वहीं दूसरी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021-22 के लक्ष्य निर्धारण हेतु ठूठी पंचायत जहां नवनिर्वाचित मुखिया कोमल देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया तो वहीं बलुआ में मुखिया रामजी मंडल के अध्यक्षता ग्राम सभा का आयोजन किया गया है।
जहां आवास सहायक संजीव कुमार व राजीव राज के द्वारा लोगों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021-22 के लक्ष्य निर्धारण हेतु पूर्व में जोड़े गए आवास प्लस ऐप के माध्यम से जुड़े सभी नामों के लाभार्थी को मिलने वाले लाभ के बारे जानकारी दी गई। मौके आवास पर्यवेक्षक शशांक शेखर, मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय, अश्वनी झा उर्फ क्रांति, उप मुखिया महेंद्र साह, वार्ड सदस्य पिंटू पाठक, संतोष कुमार, अशोक कुमार, संजय मेहता, अशोक कुमार मुखिया, पंचायत रोजगार सेवक मंजीत सिंह, राजेश सिंह, रूपेश कुमार पासवान एवं अन्य लोग मौजूद।