सिमराहा प्रखंड में खेल ग्राउंड का शिलान्यास.

दिवाकर कुमार, फॉर्बिशगंज

फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के सिमराहा बाजार स्थित फणीश्वर नाथ रेणु इंजीनियरिंग कॉलेज में खेल ग्राउंड का शिलान्यास फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी और अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर झिरवा पुरवारी के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद कमालुद्दीन तथा कई वार्ड सदस्य भी उपस्थित रहे। अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडेय ने बताया सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को खेलकूद में रुचि और अवसर प्रदान करना है। इस महत्वाकांक्षी योजना का काम मनरेगा के तहत किया जा रही है विधायक श्री केसरी ने बताया कि इस परियोजना से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर तरीके से होगा और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। बच्चे खेलों में भी अपनी पहचान बना सकेंगे। इस पहल से बिहार में खेलों को एक नई दिशा मिलेगी और राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। यह योजना बिहार में खेलों के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी ।

Spread the love