
राघोपुर- “फिंगलास मुखिया प्रत्याशी पर प्राथमिकी दर्ज”
सुरेश सिंह के साथ ब्रजेश कुमार सिमराही
राघोपुर अंचलाधिकारी प्रीति कुमारी ने राघोपुर थाना में फिंगलास पंचायत के निवर्तमान मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी प्रकाश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। राघोपुर अंचलाधिकारी प्रीति कुमारी ने दर्ज प्राथमिकी आवेदन में लिखित दिया है कि फिंगलास पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रकाश कुमार अपने समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल थे।
ये जुलूस बिना निर्वाचन पदाधिकारी के संज्ञान में दिए बिना पूर्व अनुमति के अपने पंचायत फिंगलास में निकाला गया है, जो कि आसन्न पंचायत चुनाव 2021में आचार संहिता लगाने के बावजूद आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है एवं संज्ञये अपराध है।प्राप्त आवेदन पर राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश केशरी ने कार्यवाही करते हुए सुसंगत धारा 143,188 और धारा 34 के तहत थाना कांड संख्या 273/21 प्राथमिकी दर्ज कर दिया है।