
छातापुर में नामांकर शुरू,शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ पहले दिन का नामांकन।
सुपौल:-छातापुर पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण हेतु छातापुर प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को व्यापक गहमागहमी के बीच अलग अलग पदों के लिए नाम निर्देशन का कार्य प्रारम्भ हुआ। शांतिपूर्ण नाम निर्देशन कार्य के संपादन हेतु प्रखंड कार्यालय परिसर में अलग अलग काउंटर लगाई गई साथ ही दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई । प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रीतेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एआरओ सीओ उपेन्द्र कुमार, बीसीओ अरुण कुमार , सीडीपीओ कोमा कुमारी, बीपीआरओ माधवेंद्र कुमार समेत सभी कर्मी मुस्तैदी से अपने कार्य में जुटे दिखे। वही इसी कड़ी में राजेश्वरी पूर्वी क्षेत्र संख्या 32 से आशिया देवी ने भी पंचायत समिति सदस्य पद पर नामांकन पर्चा भरी। नामांकन पर्चा भरने के बाद जब बाहर निकली तो उन्होंने बताई की उन्होंने पिछले 5 साल में क्षेत्र का विकास की है और जनता अबकी बार फिर उन्हें अगर मौका देगी तो पंचायत में बचे अधूरे काम को पूरा करेंगी।