छातापुर में नामांकर शुरू,शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ दूसरे दिन का नामांकन।

अमृत सागर झा, बलुआ बाजार

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए सुपौल जिला के छातापुर प्रखंड में 22 पंचायतों के सभी बूथों पर 8अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर गुरूवार को व्यापक गहमागहमी के बीच अलग अलग पदों के लिए नाम निर्देशन का कार्य प्रारम्भ हुआ। शांतिपूर्ण नाम निर्देशन कार्य के संपादन हेतु प्रखंड कार्यालय परिसर में अलग अलग काउंटर लगाई गई साथ ही दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई ।
वही शुक्रवार को नामांकन के दूसरे दिन सबसे जायदा नामांकन पत्र दाखिल हुआ। तीसरे चरण का नामांकन पत्र 22 सितंबर तक दाखिल किया जाएगा। जबकि मतदान की तिथि 8 अक्टूबर 2021 और मतगणना की तिथि 10 अक्टूबर 2021 से 11 अक्टूबर 2021 निर्धारित है। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कई स्थानों पर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी पुलिस बल के साथ लगी है। सभी जगह बैनर, सीसीटी कैमरा लगा हुआ है ।पुलिस बल के अलावा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दंगा निरोधी दस्ता भी अपना कमान संभाल चुके हैं । त्रिवेणीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गणपति ठाकुर स्वयं प्रखंड आकर विधि व्यवस्था को देखा और उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवान को दिशा निर्देश दिए। नामांकन का समय 11:00 बजे सुबह से 4:00 बजे शाम तक है ।


शुक्रवार को दूसरे दिन प्रखंड के लक्ष्मीनियाँ पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार चांदनी कुमारी झा, प्रतिनिधि श्री रौशन झा, प्रस्तावक श्री सतीश कुमार झा के द्वारा नामांकन पर्चा भरा गया। नामांकन पर्चा भरने के बाद जब बाहर निकली तो उनके समर्थकों द्वारा उनका फूल,माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया ।


वही में नामांकन के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रीतेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एआरओ सीओ उपेन्द्र कुमार, बीसीओ अरुण कुमार , सीडीपीओ कोमा कुमारी, बीपीआरओ माधवेंद्र कुमार समेत सभी कर्मी मुस्तैदी से अपने कार्य में जुटे दिखे।नामांकन की प्रक्रिया 4:00 बजे तक चली।

इस मौके पर छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, भीमपुर थाना अध्यक्ष सुबोध यादव, ललितग्रान ओपी प्रभारी किशोरी प्रसाद यादव, सभी कर्मी एवं पुलिस बल के साथ स समय उपस्थित होकर नामांकन की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करते देखा गया। भौतिक साधन में बिजली, पानी, नाश्ता ,चाय ,शौचालय आदि की अच्छी व्यवस्था देखी गई ।

Spread the love