दुर्गा पूजा महासमिति बटा दो खेमे में, आरोप-प्रत्यारोप से हुई बैठक की शुरुआत।

दुर्गा पूजा महासमिति के हो रहे चुनाव के दौरान दो गुटों में हंगामा, मामला हाथापाई तक पहुंचा।

रिपोर्ट श्यामानंद सिंह भागलपुर

भागलपुर,:बूढ़ानाथ मंदिर के हॉल में आज श्री श्री 108 दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक सामान्य तरीके से चल रहा था लेकिन अचानक अध्यक्ष पद एवं अन्य पदों के लिए दोनों तरफ से सहमति नहीं मिलने के कारण दोनों गुटों में विवाद शुरू हो गया और यह विवाद इस कदर बढ़ता चला गया कि बात हाथापाई पर उतर आई, बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ और हाथापाई की नौवत तक हो गई। बैठक के दौरान एक गुट के द्वारा बैठक की अध्यक्षता कर रहे शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा का जमकर विरोध किया गया। दरअसल पिछले अध्यक्ष पद का समर्थन करने के लिए राजीव कांत मिश्रा पहुंचे हुए थे।

इस दौरान दूसरे पक्ष ने उनका विरोध किया और जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान मारपीट की नौबत तक सामने आ गई थी। लेकिन बैठक में आए लोगों ने दोनों पक्षों को अलग करवाया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। वहीं इस बार भी दुर्गा पूजा महासमिति का अध्यक्ष सोनू घोष को ही बनाया गया है। वही विरोध कर रहे लोग बैठक का बहिष्कार कर बाहर चले गए। वही दुर्गा पूजा महासमिति के हुए चुनाव के दौरान हंगामा और गुटबाजी से संशय का माहौल कायम हो गया है कि दुर्गा पूजा के दौरान कहीं फिर से दोनों गुटों के बीच तनाव की स्थिति पैदा ना हो जाए।

Spread the love