
किशनगंज, बिहार
रिपोर्ट: मनौवर आलम।
कांग्रेस ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन,
सांसद ने कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र देकर दिया हौसला।
किशनगंज जिला मुख्यालय स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिंटू की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें किशनगंज सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजाद एवं किशनगंज विधायक इज़हारुल हुसैन ने दर्जनों कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मनोनीत कर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया।
तत्पश्चात सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर पार्टी की मजबूती तथा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुड़ने की अपील करते हुए राहुल गांधी के भारत जोरो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जानकारी देने की बात कही। वही किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने लोकसभा चुनाव में पूरे बिहार में संपूर्ण सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत का दावा करते हुए तानाशाही सरकार को जनता द्वारा उखार कर फेंकने की बात कहां। इस अवसर पर कांग्रेस के युवा जिला अध्यक्ष आजाद साहिल, 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता असगर अली उर्फ पीटर, ऑल इंडिया बूथ कमेटी के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सहाबुल, शमशेर अली उर्फ दारा, अरुण कुमार, तौसीफ अंजार, अमजद अली सहित दर्जनों कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।