
प्रतापगंज/ सुपौल: ग्रामीण चिकित्सकों को दिया गया प्रमाणपत्र ।
आशीष वर्मा , व्यूरो सुपौल
प्रतापगंज: पीएचसी परिसर में शनिवार को ग्रामीण चिकित्सकों की एक बैठक आहूत की गई। जिसमें एनआईओएस तहत पास सभी ग्रामीण चिकित्सकों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।इस बाबत ग्रामीण चिकित्सक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सदानंद यादव ने बताया कि जो प्रशिक्षण प्राप्त ग्रामीण चिकित्सक ने एनआईओएस की परीक्षा पास किया है उन्हें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हरेंद्र प्रसाद साहू, ग्रामीण चिकित्सक संघ के जिलाउपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने प्रमाण पत्र बितरण किया।
इस मौके पर ग्रामीण चिकित्सक डॉ बीके यादव, जेपी यादव, मनोज यादव, सुनील कुमार, अरुण कुमार चौधरी, शेखर यादव, शिवकुमार, ललन मंडल, महिला सेल अध्यक्ष फ़रीदा खातून, बिपिन, परमानंद, शिवकांत साह, रणधीर, रामप्रताप आदि उपस्थित थे।