सभी कर्मचारि समय सीमा के अंदर आधार से जमाबंदी लिंक करे–डीसीएलआर बारसोई।

तौसीफ अहमद बारसोई

बारसोई, प्रखंड सभागार भवन में अनुमंडल के सभी अंचल पदाधिकारी एवं सभी कर्मचारियों के साथ विशेष बैठक अनुमंडल भूमि उप समाहर्ता प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में की गई । अंचल पदाधिकारी रानू कुमार एवं अनुमंडल के सभी अंचल पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे । अनुमंडल के सभी कर्मचारी के साथ जमाबंदी से आधार सेटिंग को लेकर समीक्षा की । बता दे की अगर आप अपने जमीन की जमाबंदी को आधार कार्ड से लिंक कर लिए हैं और मोबाइल नंबर से उसे जुड़वा दिए हैं तो ठीक है वरना एक जमीन के महीने के अंदर अगर अपने जमीन की जमाबंदी को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाए और उसे मोबाइल नंबर से नहीं जोड़ पाए हैं तो आपका जमाबंदी को अंचल कार्यालय द्वारा लॉक कर दिया जाएगा इसलिए सभी शीघ्र अपने जमीन को जमाबंदी को आधार कार्ड से लिंक करवा कर मोबाइल नंबर से जुड़वा दें ताकि अपने जमाबंदी को लॉक होने से बचा जा सके जमीन डीएसएलआर प्रियंका कुमारी ने सभी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सत प्रतिशत लक्ष्य को हर हाल में समय सीमा के अंदर जमाबंदी से आधार सेटिंग एवं मोबाइल नंबर को जोड़ना सुनिश्चित करेंगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सभी कर्मचारी जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लें ताकि समय सीमा के अंदर आधार सेटिंग में सत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो । वही इस अवसर पर बारसोई अंचल पदाधिकारी रानू कुमार हल्का कर्मचारी सादिक अहमद ,शमीम अहमद, शब्बीर आलम, महबूब आलम, गगन शाह ,तरुण कुमार, विकेश कुमार, दीपू कुमार, संजीव कुमार, गौतम कुमार ,महेश सिंह, राजीव कुमार ,रवि कुमार, आदि दर्जनों लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Spread the love