
सासाराम स्टेशन पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची महिला ।
मनोज कुमार सिंह , सासाराम ,बिहार
सासाराम के प्लेटफार्म संख्या दो पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक महिला महाबोधि एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान फिसल कर गिर पड़ी। महिला के गिरने के साथ ही ट्रेन आगे बढ़ने लगी। इसके बाद लोगों के मन में एक ही प्रश्न उठ रहा था कि आखिर कैसे महिला को बचाया जाए। किसी तरह से वहां लोगों के द्वारा महिला को सुरक्षित बचा लिया गया, तब जाकर स्टेशन परिसर में मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में इतनी भीड़ रह रही है कि जिस भीड़ के कारण बुजुर्ग महिलाएं उतर व चढ़ नहीं पा रही है। लोग दरवाजे पर खड़े रहते हैं जिस कारण से महिला व बुजुर्ग ट्रेन पर उतर चढ़ नही पाते हैं। यह एक दिन की नहीं बल्कि कुछ दिनों से समस्या बनी हुई है। इसके बावजूद रेलवे प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आलम यह है कि गुरुवार को सासाराम स्टेशन पर एक बहुत बड़ी घटना सामने आ सकती थी। सूत्रों की मानें तो स्टेशन पर बुजुर्ग यात्रियों को चढ़ाने व उतारने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें अपने बल पर ट्रेन के अंदर सवार होना पड़ता है या फिर उन्हें उतरना पड़ता है। इस क्रम में अक्सर बुजुर्ग यात्री चोटिल हो जाते हैं। कभी-कभी तो उन्हें जान गवाना पड़ता है। अगर लोगों के द्वारा गुरुवार को सासाराम स्टेशन पर खड़ी महाबोधि एक्सप्रेस की चपेट में आने से महिला को नहीं बचाया गया होता तो आज भी एक बहुत बड़ी घटना सामने आ सकती थी।