
भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मारवाड़ी पाठशाला के समीप कपड़े के दुकान में लगी भीषण आग ।
श्यामानंद सिंह, भागलपुर
भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के घंटाघर चौक स्थित मारवाड़ी पाठशाला के समीप कपड़े के शोरूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गयी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टंकी मे पानी नहीं था। जिससे की समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया, हलांकि की फायर ब्रिगेड की दूसरी टीम मौक़े पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई । वहीं सूचना पर सिटी एएसपी शुभम आर्या मौके पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि कपड़े की दुकान में आग लगी , फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ी मौके पर पहुंची है , आग लगने का कारण पूरी तरह स्पष्ट नही हुआ है।