“स्वतंत्रता सेनानी समाजसेवी लालबहादुर चौधरी का निधन”
– विकास आनन्द के साथ सुरेश सिंह , राघोपुर, सुपौल
स्वतंत्रता सेनानी 99 वर्षीय समाजसेवी दौलतपुर निवासी लालबहादुर चौधरी के मृत्यु से प्रखण्ड सहित जिले में शोक की लहर छाई हुई है। बड़े पुत्र व्यपार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन जायसवाल ने जानकारी दिया कि पिताजी पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और पिछले दो दिनों से कोमा में थे।

लालबाबू के नाम से प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी के सभी छह पुत्र द्वारा भी समाजसेवा का कार्य किया जाता रहा है। पौत्र सुशांत शेखर ने बताया कि दादाजी की अंत्येष्टि मनिहारी के गंगा नदी तट पर किया जाएगा और मुखाग्नि बड़े पुत्र अर्जुन जायसवाल द्वारा दिया जाएगा। लालबाबू परिवार के दूसरे पौत्र मनीष जायसवाल ने बताया कि सभी परिवारजन की इक्षा थी कि वे 100वर्षों तक स्वस्थ रहे और परिवार के सभी सदस्यों को मार्गदर्शित करते रहे लेकिन 99 वर्ष की उम्र में हुई निधन से सभी मर्माहत है। लालबाबू के अंत्योष्टि कार्यक्रम हेतु मनिहारी जाने में परिवार के सभी सदस्यों के अलावे अरुण जायसवाल, राजीव गुप्ता, चन्दन पंसारी, शानू माधोगरिया सहित सैकड़ो शुभचिंतक शामिल थे।

