प्रतापगंज/सुपौल: खड़ी टैंकर में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर, बाइक चालक की मौत, कोहराम।

आशीष वर्मा, सुपौल

प्रतापगंज थानाक्षेत्र के एनएच 27 गढ़िया शिव मंदिर से आगे पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की रात बाइक सवार सडक पर खडे वाटर टैंकर से टक्करा गया। जिसमें बाईक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। टक्कर इतनी तेज थी कि बाईक चालक की मौत इलाज के लिए पीएचसी लाते वक्त रास्ते में हीं हो गई। जबकि दो अन्य बाईक पर सवार युवकों की गम्भीर स्थिति देख डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया।
मृतक की पहचान गोविंदपुर पंचायत के वार्ड 14 स्थित गढ़िया गांव निवासी अशोक कुमार के 27 वर्षीय पुत्र ललन कुमार के रूप में की गई है। जबकि घायल उसी गांव के 25 वर्षीय बबलू कुमार तथा 18 वर्षीय घनश्याम कुमार के रुप मे की गई।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। जानकारी अनुसार तीनो युवक आपस मे चचेरे भाई थे। मंगलवार की शाम तीनो एक ही बाइक पर सवार होकर प्रतापगंज बाजार आये थे। रात करीब 7:30 बजे बाजार से वापस अपने घर जाने के क्रम में एनएच 27 के गढ़िया गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे पहले से खड़ी एक वाटर टैंक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनो युवक वही गिर गये। जोरदार टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोग घटनास्थल पर पहुंच खून से लथपथ तीनो युवकों को आनन फानन में पीएचसी प्रतापगंज पहुंचाया। ग्रामिणों ने इसकी सूचना थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटनाक्रम की विस्तृत जाकारी ली। उन्होंने घटनास्थल से बाइक को अपने कब्जे में लिया। पीएचसी में कार्यरत डॉ सज्जाद खान ने बताया कि जख्मी ललन कुमार की मौत पीएचसी पहुंचने से पहले ही हो गयी है। जबकि घनश्याम तथा बबलू गम्भीर रुप से जख्मी होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एनएचआई के द्वारा सिमराही से फॉरविसगंज जाने वाली क्षतिग्रसत एनएच 27 सड़क का रीपयेरिंग कार्य चल रहा था। जिसके कारण सड़क को गढ़िया मोड़ से लेकर लगभग दो किलोमीटर तक एनएचआई के द्वारा सड़क को एक साईड से यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। एक साईड खाली सड़क होने के कारण तीनो युवक गढ़िया मोड़ के समीप बेरिकेटिंग के बगल से बाइक को निकाल कर अपने घर की ओर चल दिया। कुछ दूरी पर हीं सड़क किनारे टैंकर खडा था। जिसे बाईक चालक को अंधेरा होने के कारण दिखाई नही पड़ा। जबतक में बाइक चालक की नजर खड़ी टैंक पर पडी तबतक में बाइक अनियंत्रित होकर टैंक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनो युवक जख्मी होकर वही गिर पडे।


घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पीड़ित परिजनों ने बताया कि मृतक ललन कुमार तीन भाई में से सबसे बड़ा था। जो चेनैई में रहकर मजदूरी करता था। वह अपने परिवर का भरण पोषण करता था। ललन एक सप्ताह पूर्व ही शादी विवाह के सिलसिले में चेनैई से वापस घर आया था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार दोनो घायलों का इलाज नेपाल स्थित विराटनगर के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। जख्मी बबलू खतरे से बाहर बताया जा रहा है जबकि जख्मी घनश्याम की स्थित अभी भी सन्देहास्पद बनी हुई है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एनएच 27 पर हुई घटना के बाद बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक ललन कुमार का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौप दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love