किशनगंज, बिहार
रिपोर्ट: मनौवर आलम

ठाकुरगंज प्रखंड में मनरेगा योजना के कार्यों को लेकर बना चर्चा का माहौल ….

मनरेगा के कार्यों को लेकर कुछ लोग खुश तो कई नाराज …

क्या है सच्चाई ?

खबर बिहार के किशनगंज जिले से है। जहां ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत दूधोटी पंचायत में मनरेगा योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों को लेकर चर्चा का माहौल बना है । जहां एक तरफ कुछ लोग पंचायत का विकास होने को लेकर खुश है। वही दूसरी और कुछ मजदूर वर्ग के लोग मजदूरी नहीं मिलने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने से आक्रोश व्यक्त है। बताते चलेंगे विभागीय निर्देश अनुसार ठाकुरगंज प्रखंड के दूधोटी पंचायत के वार्ड संख्या 11 में सरकारी जमीन में तालाब निर्माण तथा खेल मैदान निर्माण किया जा रहा है।

जिसे लेकर पंचायत के युवा वर्ग के लोगों में उत्साह का माहौल है की अब पंचायत में ही खेल को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतर स्थान प्राप्त होगा। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने मनरेगा योजना के तहत किए जा रहे कार्यों में मजदूर के जगह ट्रैक्टर तथा जेसीबी मशीन के माध्यम से कार्य किए जाने का आरोप लगाते हुए मजदूरों को रोजगार नहीं मिलने से काफी आक्रोश व्याप्त करते हुए वार्ड संख्या नो में एक ही सड़क पर दो योजना पारित कर सरकारी राशि गवन करने का आरोप लगा रहे हैं।

तो वहीं दूसरी और दर्जनो ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए पंचायत का चौमुखी विकास होने का बात बताया। इस संबंध मे दूधोटी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने पंचायत में संचालित सभी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण संचालित होने तथा ग्रामीणों के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए आपसी रंजिश के कारण झूठा आरोप लगाने का बात बताया। ऐसे में दूधोटी पंचायत में मनरेगा योजना के तहत किए जा रहे कार्यों में क्या सच्चाई है यह तो विभाग द्वारा गुणवत्तापूर्ण जांच किए जाने के बाद ही सच्चाई पता चल सकता है।..

Spread the love