
125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना :- आज राघोपुर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल में मुख्यमंत्री करेंगे बिजली उपभोक्ताओं से संवाद।
विकास आनन्द, कोसी ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
आज मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन राघोपुर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल में विभिन्न जगह किया जाएगा। सुबह 11:00 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बिजली उपभोक्ताओं से सीधे संवाद करेंगे। इस दौरान सरकार द्वारा संचालित 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
विद्युत विभाग एसडीओ कामदेव मोदक ने बताया कि राघोपुर प्रखंड के अंतर्गत कुल आठ संवाद स्थल निर्धारित किए गए हैं। ये स्थल हैं राघोपुर/दुर्गापुर पोस्ट ऑफिस,
दौलतपुर पंचायत सरकार भवन ,
हरिराहा पंचायत सरकार भवन, सुखा नगर पंचायत सरकार भवन, टेकुना हाई स्कूल, बीएन कॉलेज भपटियाही, लालगंज हॉस्पिटल, लोकहा पंचायत सरकार भवन, छिटही पंचायत सरकार भवन।
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल पदाधिकारी कामदेव मोदक औऱ राघोपुर जेई कृष्णकुमार ने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इन निर्धारित संवाद स्थलों पर समय से पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लें। इससे उन्हें 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने और इससे संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।