मशहूर भोजपुरी सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव का एक गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खेसारी का यह गाना पॉलिटिकल गाना है, जिसका बोल  कुछ इस तरह हैं – ‘लालू बिना चालू बिहार ना होई… ‘. इस गाने को आदिशक्ति फिल्म्स यूट्यूब पर  रिलीज किया गया है. 11 जनवरी को रिलीज हुए इस गाने को अब तक 11 लाख से  ज्यादा  व्यूज मिल चुके हैं.

 

दरअसल, बिहार में विधान परिषद चुनाव होना है. चर्चा है कि आरा से अनिल सम्राट आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं राधा चरण सेठ की दावेदारी भी काफी  मजबूत है. वहीं अगर बात करे  धन-बल की  तो राधा चरण सेठ अनिल सम्राट पर भारी हैं. खेसारी लाल यादव ने अनिल सम्राट के समर्थन  के लिए यह  नया गाना गाया है.

 

बता दें कि अनिल सम्राट ने तेजस्वी और राजश्री की शादी के बाद पटना में बधाई के कई बड़े-बड़े पोस्टर भी  लगवाएं  थे. यही नहीं, भोजपुरी फिल्मों में भी अनिल का पैसा लगा हुआ  है. अनिल सम्राट पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्मों में भी काम भी कर चुके हैं , प्रतिज्ञा और दरार जैसी फिल्मों को उन्होंने प्रोड्यूस भी किया है.

 

खेसरी के इस वीडियो सोंग  लालू यादव के साथ राबड़ी देवी, तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री और तेज़ प्रताप     यादव को भी दिखाया गया है. खेसारी ने अपने इस नए गाने में शिक्षा, बालू व्यापार और रोजगार पर सवाल उठाया है. गाने के माध्यम से खेसारी कहते हैं कि लइका और बुढ़वा जवान बोलाव तावे… महंगाई के नाव पे बाजार डोल  तावे…. तेजस्वी के बिना सुधार न होई…. ए भाई लालू बिना चालू बिहार न होई.’

Spread the love