वेलेंटाइन डे नही ,हम शहीदो की शहादत याद रखते है – मनीष कुमार

दिवाकर कुमार , फारबिसगंज

14फरवरी पुलवामा हमले मे शहीद हुए वीर जवानो की याद मैं रक्तदान कर लाईफ सेवियर फाऊंडेशन बिहार की टीम ने एक नये सोच का आगाज किया।अररिया बिहार लायंस नेत्रालय फारबिसगंज की धरती पर पहली बार शहीदो की शहादत की याद में रात्रि ब्लड डोनेशन केंप की शुरुआत लायंस ब्लड बैंक के प्रागंण में विधिवत रुप से डाँ अजय कुमार सिंह,डाँ संजीव कुमार यादव,रजत रंजन,राजा दास,सौरभ कुमार के साथ साथ समस्त टीम ने सामुहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत की।वही डाँ अजय सिंह ने बताया की देश के जवानो ने आज छ वर्ष पुर्व जो अपने देश के लिये कुर्बानी दी वो बेकार नही जाएगी।आज लाईफ सेवियर फाऊंडेशन बिहार के रक्तवीरो द्वारा एक बेहद ही खुबसूरत पहल की ।

मौके पर कोषाध्यक्ष रजत रंजन ने बताया की लाईफ सेवियर फाऊंडेशन द्वारा अररिया बिहार में पहलीबार रात्रि रक्तदान शिविर का आयोजन करके एक नया कृतिमान स्थापित किया गया ।जब देश के जवान अपनी खुन से हमारे देश की सेवा करते है तो हमे भी उनसे सीखना चाहिए।अब यह मुहिम हर वर्ष इस अवसर पर चलती रहेगी।वही इस मौके पर डाँ संजीव यादव,संजय तालुकदार, हरिश अग्रवाल, रोबिन सिंह,अविनाश कन्नोजिया, सुजीत झा,अमित शर्मा,लक्ष्मण शर्मा,सोनू कुमार,आदित्य भगत,रितेश राणा,उत्सव सिंह, राजा साह, लक्ष्मीरंजन, डिम्पल देवी,रुबी देवी,संतोषी भगत,सुजीत झा,आशीष विधार्थी,राकेश फ्लेक्स,आदि ने अपना अहम योगदान दिया।

Spread the love