निर्माणाधीन शौचालर टैंक का सेटरिंग खोलने गये दो युवक की मौत हो गई
आशीष वर्मा ,प्रतापगंज,सुपौल
प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर उतर पंचायत में निर्माणाधीन शौचालय का टैंक का सेटरिंग खोलने गये दो युवक की मौत दम घूटने से हो गई। मृतक की पहचान भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 10 निवासी दीपक कुमार उर्फ दशरथ तथा दुसरे मृतक की पहचान भी भवानीपुर दक्षिण वार्ड 11 निवासी रवि मंड़ल के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक दीपक उर्फ दशरथ पूर्व मुखिया उदय विराजी के परिसर में शौचालय टैंक का सेटरिंग करने का 15 दिनों पूर्व का ठेका लिया था। ढ़लाई के 15 दिनों बाद 12 सितम्बर को दीपक एक अन्य मजदूर रवि को साथ लेकर पांच बजे के लगभग सेटरिंग खोलने आया था।

आते ह़ी मृतक दीपक शौचालय टैंक के उपरी भाग का ठक्कन खोल कर टैंक के भीतर सेटरिंग खोलने साथ लाये मजदूर रवि को उतारा। टैंक के भीतर जाते हीं मजदूर रवि का दम घुटने लगा। दम घुटते देख दीपक उसे बचाने के लिए खुद भी अन्दर प्रवेश कर गया तो उसका भी दम घुटने लगा। यह देख उसके साथ आया ठेला वाले ने शोर मचाना शुरू कर दिया। हल्ला सून जब तक लोग पहूंचते तबतक टैंक के अंदर फंसा दीपक और रवि ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी आग की तरह फैलते हीं लोगों का जमावडा जमा हो गया।

इधर मृतकों के परिजनों को भी खबर लगते रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहूंच कोहराम मचाने लगे। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते हीं थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सश्सत्रबल के साथ घटनास्थल पहूंच घटना की विस्तृत जानकारी ली। खबर प्रेषण तक जेसीबी से टैंक तोड कर दोनों मृतक की लाश निकाला जा रहा था।

