लक्ष्मी कान्त झा,करजाईन

दो हजार बुजुर्गों ने निकाली प्रभातफेरी।

करजाईन : 78 वा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बुजुर्गों ने प्रभातफेरी निकाली। स्वयंसेवी संस्था हेल्पएज इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में दो हजार बुजुर्गों ने भाग लिया। हाथों में तिरंगा झंडा तथा देशभक्ति के जयकारों के साथ दो हजार महिला तथा पुरुष बुजुर्ग संस्कृत निर्मली स्थित बुजुर्ग संसाधन केंद से निकलकर निर्मली चौक से शिवनगर चौक तक प्रभात फेरी निकाली।

इसके बाद बुजुर्ग संसाधन केंद्र में वयोवृद्ध कमल नारायण सिंह के द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के पदाधिकारी राकेश क्षत्रिय, ज्योतिष कुमार झा, अक्षयवट बुजुर्ग महासंघ के उपाध्यक्ष बच्चे लाल मंडल, सचिव कंचन देवी, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र झा, नूर आलम, राजकुमार मिश्र, प्रकाश कुमार, मो. हाशिम सहित क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

Spread the love