बिहार में मेट्रो का कार्य  शुरू  हो चूका है , इसको लेकर बिहार के युवाओं को नौकरी मिल सकती है . बिहार में पटना मेट्रो [ PMRCL] पटना मेट्रो रेल  कारपोरेशन  लिमिटेड ने अब नियुक्ति शुरू कर दी है .जल्द ही 22 पदों पर बहाली शुरू की जएगी . हालाँकि , सरकार के निर्देश के अनुसार सीधा बहाली के जगह निजी एजेंसी के जरिये की जएगी .

 

पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड की बहाली एजेंसी की माध्यम से ही कि जएगी .  आपके जानकारी के लिए यह भी बता दे की बहाली के तौर पर कुछ फर्ज़िवाले का धंधा भी खूब चल रहा है .ऐसे में दिल्ली मेट्रो रेल कोरोरातिओं लिमिटेड ने युवाओं को सावधान किया है . ऐसे धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके है .

 

पटना मेट्रो 1 ड्राफ्ट मैन , 2 आईटी ईक्स्चुतिवे , 5 स्टेनोग्राफर , 4 डाटा एंट्री ओप्रेअटर , 10 सुप्पोर्तिंग स्टाफ , की पदों की बहाली की जएगी .

Spread the love