लक्ष्मी कान्त झा ,करजाईन

तेज रफ्तार स्कोर्पियो तीन वाहन को कुचलते हुए घर मे घुसा।

करजाईन:- थाना क्षेत्र के फिंगलास पंचायत अंतर्गत बेरदह गांव में एनएच 106 पर शुक्रवार की संध्या एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने दो तीन वाहनों को रौंदते हुए 10 फीट से अधिक उड़कर एक फूस घर के ऊपर जा गिरा। हादसे में स्कॉर्पियो सवार चार लोग घायल हो गए। वहीं एक मोटरसाइकिल, एक साइकिल तथा एक फूस घर सहित हजारों रुपए का सामान क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर थाना क्षेत्र के पटोरी डोगरा निवासी ब्रजेश कुमार साह एक स्कॉर्पियो बीआर 11 पीसी 6597 से अपने साथ तीन अन्य साथी मधेपुरा जिले के गम्हारिया निवासी दीपक कुमार, मनीष कुमार यादव और हिमांशु कुमार के साथ नेपाल घूमने गया था। वापस लौटने के क्रम में बेरदह के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कॉर्पियो करीब 10 फीट ऊपर उड़ते हुए एक फूस घर पर जा गिरा। जिस कारण हादसे में स्कॉर्पियो सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद टक्कर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। आसपास के लोगों ने घायलों को किसी तरह स्कॉर्पियो से बाहर निकाला और इसकी सूचना 112 पुलिस को दिया। जिसके बाद पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

घटना को लेकर वहीं पीड़ित गृहस्वामी सुवालाल पंडित ने बताया कि उनके घर के ऊपर स्कॉर्पियो गिरने के कारण जहां घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं दरवाजे पर खड़ा अरुण प्रसाद यादव का एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल तथा मौजेलाल साह का सायकिल क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा घर मे रखा सारा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया।

वहीं मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

Spread the love